News PR Live
आवाज जनता की

शीला ईरानी और राकेश दुबे समेत बिहार पुलिस सेवा के 8 अफसरों को IPS में मिला प्रोनत्ति

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। बिहार पुलिस सेवा के 8 अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में प्रमोशन मिला है। इस संबंध में मंगलवार को सेंट्रल होम मिनिस्ट्री की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बिहार पुलिस सेवा के जिन पुलिस अफसरों को प्रमोशन मिला है, उसमें सबसे चर्चित और बड़ा नाम राकेश कुमार दुबे का है। एएसपी राकेश कुमार दुबे वर्तमान में राज्यपाल के एडीसी की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं। इनकी गिनती तेज-तर्रार अफसरों में होती है। ये पटना में एएसपी और डीएसपी टाउन की जिम्मेवारी संभाल चुके हैं।

ये अफसर बने IPS

- Sponsored -

- Sponsored -

राकेश कुमार दुबे
शीला ईरानी
विश्वजीत दयाल
विजय कुमार
संजय भारती
चंद्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी
हरिमोहन शुक्ला
बलिराम कुमार चौधरी
शीला ईरानी भी हैं चर्चित नाम

जारी किए गए लिस्ट में दूसरा चर्चित नाम शीला ईरानी का है। वर्तमान में ये पटना नगर निगम में असिस्टेंट कमिश्नर का पद संभाल रही हैं। इनके साथ ही एएसपी विश्वजीत दयाल, विजय कुमार, संजय भारती, चंद्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी, हरिमोहन शुक्ला और बलिराम कुमार चौधरी को आईपीएस में प्रमोशन मिला है। एएसपी बलिराम कुमार चौधरी और हरिमोहन शुक्ला पटना सिटी में एसडीपीओ रह चुके हैं। ये सभी बिहार पुलिस सेवा के 42वीं बैच के अधिकारी हैं। इनके बैच के कुछ अधिकारियों को चार साल पहले ही IPS में प्रमोशन मिल चुका है।

पटना से विक्रांत कि रिपोर्ट…

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.