NEWSPR डेस्क। पूर्णिया में एक परिवार की शादी की सारी तैयारियां उस वक्त धरी रह गईं, जब ऐन मौके पर पुलिस का फोन आया। इसके बाद दूल्हा-दुल्हन के साथ दोनों पक्ष के लोगों को थाने जाना पड़ा। दरअसल, शादी करने वाला प्रेमी दूल्हा नाबालिग निकला जबकि उसकी प्रेमिका बालिग थी। दोनों के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक, 17 वर्षीय लड़का शहर में एक कपड़े की दुकान पर काम करता है। वहीं, उसकी प्रेमिका शहर से छह किलोमीटर दूर से यहां पढ़ने आती है। स्कूल जाने का रास्ता दुकान से होकर ही जाता है। ऐसे में दोनों की मुलाकात हुई और साथ घूमने-फिरने का सिलसिला शुरू हो गया। इसी क्रम में गुरुवार को लड़का अपनी प्रेमिका को घर पहुंचाने चला गया और दोनों ने परिवार के सामने शादी करने की इच्छा जताई। इस पर लड़की के परिवार वाले शादी करने को राजी हो गए और शादी की तैयारी भी शुरू कर दी।
लेकिन, लड़के के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं हुए, उनका कहना था कि उनका लड़का नाबालिग है। लेकिन लड़का प्रेमिका के घर ही मौजूद था। ऐसे में लड़के के परिजनों ने चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक मयूरेश गौरव को शादी की जानकारी दी। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना मधुबनी टीओपी पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने तत्काल एक्शन में आकर प्रेमिका के परिजनों को लड़के के साथ थाने बुलाया। जहां थाने में दोनों की ओर से उम्र को लेकर साक्ष्य दिए गए, लेकिन जांच में प्रेमी नाबालिग पाया गया।
पुलिस ने प्रेमिका के परिजनों को हिदायत दी कि जब तक लड़का बालिग नहीं हो जाता है तब तक वे लोग इसकी शादी नहीं करा सकते हैं। दोनों ओर से इस संबंध का बंध पत्र भी दिया गया। इस पूरी कार्रवाई में चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक मयूरेश गौरव के साथ-साथ शहजादा, मुकेश कुमार व लवली सिंह की भी अहम भूमिका रही।