NEWSPR डेस्क। जमुई सदर थाना क्षेत्र के भजौर गांव स्थित सीआरसी भवन परिसर में शुक्रवार को आयोजित हो रहे तरंग प्रतियोगिता के दौरान काफी शर्मनाक वारदात सामने आयी है. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंची छात्राएं जब कपड़े बदल रही थी, तब गांव के कुछ मनचले युवकों के द्वारा चुपके से उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया. जब छात्राओं ने इसकी शिकायत की तब उनके साथ मारपीट की गई. थोड़ी ही देर में तरंग प्रतियोगिता का मैदान युद्ध के मैदान में तब्दील हो गया. घटना में किसी छात्रा के सर में चोट लगी है तो किसी के कमर में गंभीर चोट आई है. किसी का हाथ टूट गया है तो किसी के कान में चोट आई है.
जानकारी के अनुसार उक्त सीआरसी परिसर में प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा था. जिसमें अलग-अलग विद्यालय के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेने पहुंची थी. उसी प्रतियोगिता में सदर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाटचक के छात्र-छात्रा भी हिस्सा लेने पहुंचे थे. छात्राओं ने बताया कि जब हम प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कमरे में अपने कपड़े बदल रहे थे, तभी 8- 10 की संख्या में भजौर और मनीअड्डा के मनचले युवक वहां आ पहुंचे. उन्होंने हमें कमरे में बंद कर दिया और मोबाइल से वीडियो बनाने लगे. थोड़ी देर बाद जब हमने बाहर निकल कर इसकी शिकायत की, तब उक्त सभी लड़कों ने मारपीट शुरू कर दी. जिसमें कई सारी छात्राओं को चोट आई है.
घटना के बाद पूरे बीआरसी परिसर में भागदौड़ का माहौल बन गया. शिक्षा पदाधिकारी को दिया आवेदन मामले को लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाटचक के प्रभारी प्रधानाध्यापक आलोक कुमार सिंह ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इसे लेकर लिखित आवेदन भी दिया है. अपने दिए आवेदन में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव के दौरान कुछ अज्ञात लड़कों के द्वारा मेरे विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ मारपीट किया गया, साथ ही भविष्य में आयोजित होने वाले खेलों में भाटचक के छात्र छात्राओं को शामिल ना होने की धमकी दी.
मारपीट के दौरान उपस्थित प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं 2 शिक्षक के द्वारा संकुल संचालक को इसकी जानकारी दी गई, पर उनका कोई ध्यान आकृष्ट नहीं किया जा सका. उन्होंने खेलों को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है. घटना के बारे में कई छात्राओं ने बताया कि सभी युवक जान बूझकर छात्राओं को टारगेट कर रहे थे और उनके साथ मारपीट कर रहे थे. इस घटना में कई छात्राओं को गंभीर चोट आई है. इस दौरान कुछ शिक्षक बीच-बचाव करने आए उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई. इस मामले में उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाटचक के प्रभारी प्रधानाध्यापक की बड़ी लापरवाही सामने आई है.
तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव में केवल चयनित छात्र-छात्राओं को ही ले जाना था, पर उक्त विद्यालय से करीब 60 बच्चे इस प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंचे थे. जिसमें छात्राओं की संख्या काफी अधिक थी. पर उन छात्राओं के साथ कोई भी महिला शिक्षक नहीं गई थी. इतनी बड़ी लापरवाही के बाद जिस प्रकार की यह घटना सामने आई है उसने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षा विभाग महकमे के द्वारा छात्र-छात्राओं के प्रति बरती जाने वाली जवाबदेही प्रश्न खड़ा कर दिया है.
इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो. शमशुल होदा ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को जाना था. प्रधानाध्यापक ने गलती की कि सभी बच्चों को लेकर चले गए. साथ में किसी महिला शिक्षिका को नहीं ले गए. हम इनसे आवेदन मांगेंगे. आवेदन के आधार पर महिला शिक्षिका के साथ ही प्रधानाचार्य पर भी विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा करेंगे.