गोपालगंज में मजदूरों से भरा ऑटो सोना नदी में पलट गया, 20 जख्मी, 5 की हालत गंभीर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है जहां 20 मजदूरों से भरी ऑटो सोना नदी में पलट गई. हादसा फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार के पास की है. बताया जा रहा है कि ऑटो पर 20 महिला और पुरुष मजदूर सवार थे, जो श्रीपुर से अमठा स्थित कोलड स्टोर पर आलू चुनने जा रहे थे. इसी दौरान चालक अनियंत्रित हो गया और ऑटो सोना नदी में जा गिरी. हादसे की वजह ऑटो पर क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने की बात सामने आई है.

हालांकि, गनीमत है कि नदी में पानी कम था, इस वजह से अभी तक जान-माल के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन, ऑटो में सवार पांच मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए फुलवरिया रेफरल अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया है. हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने इस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

हादसे के बाद नदी से निकाला गया बाहर
हादसे में ऑटो पर सवार लोगों में 20 मजदूर जख्मी बताये जा रहे हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया है और इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया है.

Share This Article