पटना : बॉलीवूड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में पहले ही फजीहत करा रही मुंबई पुलिस की मुश्किले बढ़ने वाली है। क्योंकि मुंबई पुलिस को सुप्रीम कोर्ट (SC) ने चार्जशीट जमा करने का आदेश दिया हैं।
दरअसल सुशांत सिंह केश में जांच करने मुंबई पहुंची पटना पुलिस की टीम के साथ महाराष्ट्र पुलिस की अमानविय व्यवहार से पहले से ही नाराज केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र पुलिस पर कोताही का आरोप लगाया हैं। केंद्र सरकार ने मुंबई पुलिस पर पालघर मामले में भी ढील बरतने का आरोप लगाया है।
दरअसल केंद्र सरकार ने कोर्ट में कहा है कि महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं समेत तीन लोगों की निर्मम हत्या मामले में महाराष्ट्र पुलिस ठीक से काम नहीं कर रही है जिसके चलते केंद्र सरकार संतुष्ट नहीं है। जिसको लेकर केंद्र सरकार ने पालघर मामले में कोर्ट से चार्जशीट की जांच करने की अपील की है। ताकि किसी तरह की कोई खामी ना रह जाए।
वहीं केंद्र सरकार की शिकायत के बाद कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र सरकार पर सवाल खड़े करते हुए, कोर्ट ने दोषी पुलिसकर्मियों पर अब तक की गई कार्रवाई के बारे में जवाब मांगा। जिसके लिए महाराष्ट्र पुलिस को अब कोर्ट में जवाब तलब करना होगा।