NewsPRLive– बक्सर सदर अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है।जिस कारण नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल के स्वस्थ्यकर्मियों की लापरवाही से उनकी दुनिया उजड़ गई। मां को दिया जाने वाला इंजेक्शन शिशु को लगा दिया गया। इस कारण उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर काफी देर तक अफरा-तफर मची रही। आक्रोशित परिजनों ने जमकर अस्पताल में हंगामा किया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि रात ड्यूटी में तैनात नर्स ने मां को दिया जाने वाला इंजेक्शन नवजात शिशु को लगा दिया। इस कारण 24 घंटे पहले जन्मी नवजात की तड़प कर मौत हो गई। स्वास्थ्यकर्मी मूकदर्शक बने रहे। नाराज परिजनों ने जब हंगामा करना शुरू किया तो जांच की बात कहकर उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया।
कोटवा नारायणपुर निवासी राजकुमार की पत्नी लक्ष्मी कुमारी को 10 दिसंबर को प्रसव पीड़ा होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उन्होंने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। आईसोइम्युनाइज्ड प्रेग्नेंसी होने के कारण एंटी-डी इंजेक्शन लगाने की चिकित्सकों ने निर्देश दिया था। परिजनों का आरोप है कि ये इंजेक्शन प्रसूता को लगाना था, लेकिन इसे ड्यूटी पर तैनात एएनएम ने नवजात को लगा दिया। इससे उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि बच्चे को गलत इंजेक्शन लगाने वाली नर्स को जैसे ही बच्चे की मौत होने की खबर मिली वो अस्पताल छोड़कर भाग गई। इसको लेकर काफी देर तक सदर अस्पताल में हंगामा होता रहा। बाद में अस्पताल प्रशासन ने स्थानीय थाने को सूचना दी। परिजनों की मानें तो अस्पताल की इस लापरवाही के खिलाफ वो लोग हाईकोर्ट जाएंगे। घटना के संदर्भ में सिविल सर्जन ने बताया कि मृत बच्ची के परिजनों के आरोप पर तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। अगर चिकित्साकर्मी की लापरवाही सामने आई तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।