रिपोर्ट श्यामानंद सिंह भागलपुर
Bhagalpur : नौवां अखिल भारतीय बहुभाषीय लघु नाटक नुक्कड़ नाटक लोकनृत्य शास्त्री नृत्य एवं रंग जुलूस महोत्सव का आयोजन भागलपुर रंग महोत्सव के तहत 17 से 19 दिसंबर तक लाजपत पार्क कला केंद्र में आयोजित की जा रही है ,कार्यक्रम के आयोजक के रूप में रंगग्राम जान सांस्कृतिक मंच भागलपुर में भारतवर्ष के कई राज्यों से कलाकारों के आने ठहरने एवं खाने पीने की समुचित व्यवस्था कर रखी है, भागलपुर कला केंद्र के मंच पर जिन राज्यों के कलाकार प्रस्तुति देंगे उसमें मणिपुर दिल्ली उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल उड़ीसा मध्य प्रदेश असम झारखंड के अलावे कई राज्य शामिल है|
वही आज भागलपुर रंग महोत्सव को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के विवरण के बारे में बताया गया 17 दिसंबर को महोत्सव का उद्घाटन होगा वही लोक नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुति होगी 18 दिसंबर को नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की जाएगी एवं लोक नृत्य एवं शास्त्रीय नृत्य नाट्य प्रस्तुति होगी वही 19 दिसंबर को रंग जुलूस का शहर भ्रमण कराया जाएगा फिर नाट्य प्रस्तुति होकर राष्ट्रीय सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण होगा।