NewsPRLive-गया,नगर निकाय चुनाव को लेकर पहले चरण में नगर परिषद बोधगया एवं अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र शेरघाटी में मतदान शुरू हो गई है! मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं! सभी बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्सेस की तैनाती की गई है! शेरघाटी एसडीओ अनिल कुमार रमन ने बताया कि शेरघाटी नगर परिषद में टोटल 28 वोटों के लिए 50 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, सभी बूथों पर सुबह 7 बजे से ही मतदान जारी है!
सभी मतदान केंद्रों पर जोनल सेक्टर, सब जोनल, मजिस्ट्रेट सहित पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है! सुरक्षा को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है मतदान शांतिपूर्ण जारी है, अगर किसी प्रकार गड़बड़ी की जाती है तो नियम बली अनुसार कार्रवाई की जाएगी! वही मतदान करने आए लोगों ने बताया कि सरकार के द्वारा जो निर्णय लिया गया है जनता के निर्णय से मुख्य पार्षद को चुनना वह काफी सराहनीय है, इस बार हम लोग खुद अपने पसंद के जनप्रतिनिधि को चुनकर अपने क्षेत्र का विकास करेंगे!