इमामगंज नगर निकाय के चुनाव की वोटिंग शुरू, पहली बार वोटिंग करने आए मतदाताओं में उत्साह।

Patna Desk

NewsPRLive-झारखंड की सीमा सटे गया जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाका इमामगंज नगर पंचायत में नगर पंचायत की चुनाव 2022 के अंतर्गत इमामगंज में पहले चरण का मतदान जारी है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है। सुबह के सात बजे से मतदान शुरू हुआ है और दोपहर के तीन बजे तक चलेगा। मालूम हो कि इमामगंज में पहली बार नगर पंचायत की चुनाव हो रही है। ऐसे में यहां के मतदाताओं में काफी उत्साहित हैं। वही पहली बार वोटिंग करने आए नवनिर्वाचित मतदाता भी काफी उत्साहित है।

जहां कुछ मतदान केंद्रों पर सुबह के 6:30 बजे से ही वोटरों का कतार लगना शुरू हो गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 70 प्रतिशत मतदाता मतदान करेंगे। वही सभी मतदाता सेंटर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। वहीं हर गली रास्ता पर पैरामिलिट्री फोर्स एवं जिला पुलिस की तैनाती की गई है। जबकि बूथ सेंटर पर पैरामिलिट्री फोर्स, जिला पुलिस एवं महिला पुलिस की तैनाती किया गया है। वही सही बूथों को सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन कैमरा से निगरानी की जा रही है।

Share This Article