एंकर – मुंगेर के तारापुर में नगर पंचायत का पहली बार चुनाव होने को लेकर लोगो मे दिख रहा है उत्साह,युवा उत्साहित हो कर रहे है मतदान।
NewsPRlive– मुंगेर जिला अंतर्गत तारापुर नगर पंचायत में पहली बार नगर निकाय का चुनाव हो रहा जिसको लेकर वहां के मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है हम आपको बताते चलें कि तारापुर नगर पंचायत में 17 वार्डो के लिए कुल 28 मतदान केंद्रों बनाये गए है जहां पर 126 प्रत्याशी के भाग का फैसला 18 हजार 673 मतदाता करेंगे, जिसको लेकर पूरी चाक चौबंद व्यवस्था की गई है इससे पूर्व तारापुर जोकि पंचायत की श्रेणी में आता था पर अब तारापुर को नगर पंचायत का दर्जा मिला और पहली बार यहां नगर पंचायत के लिए वोट डाले जा रहे है । जिसको लेकर युवाओ में भी उत्साह देखने को मिल रहा है खास कर वैसे युवा जो इस चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे। और उन युवा एवं परुषो का मानना है। की अब पहले से ज्यादा विकास होगा और सड़क बिजली पानी शिक्षा का और बेहतर काम होगा। इसको ले सुरक्षा के पुख्ता इंतजामत किए गए है । 28 बूथों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई । एसडीएम के साथ एसडीओ दल बाल के साथ सभी बूथों का निरीक्षण कर रहे है ।