रिपोर्ट – श्यामानंद सिंह भागलपुर
भागलपुर : पागल साला कुत्ता इतना जूता मारेंगे ना साले कि दिमाग दुरुस्त कर देंगे यह बोल किसी आम अपराधी के नहीं बल्कि जनप्रतिनिधि तारापुर विधायक जदयू के राजीव कुमार सिंह का है, तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह दादागिरी और दबंगई देखना हो तो उनके क्षेत्र में आए और देखें किस तरह वह अपनी दबंगई और दादागिरी का परिचय देते हैं उसका ही एक जीता जागता नमूना मंगलवार को सामने आया है जब एक जेई अपनी फरियाद लगाने समाहरणालय परिसर में परेशान दिखे ,भागलपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत जीरो माइल बंसीटिकर ग्लोकल हॉस्पिटल के निकट का रहने वाले जेई आमोद कुमार अभी मुंगेर में पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के पद पर कार्य कर रहे हैं उन्हें तारापुर विधायक काफी प्रताड़ित करते दिखते हैं, विधायक का साफ तौर पर कहना होता है जो मैं कहूं वही तुम्हें करना है जितना मैं बिल बनाने कहूं उतना ही बिल बनाना है अन्यथा बहुत बुरा होगा।
*तारापुर जदयू विधायक ने जेई को गाली गलौज और आपत्तिजनक शब्दों से धो डाला*
जेई अमोद कुमार ने कहा मैं तारापुर विधायक के कार्यशैली से काफी भयभीत और डरा रहता हूं , मुझे टेलीफोन पर तारापुर विधायक राजीव सिंह आए दिन धमकी दिया करते हैं ,मैं नगरपालिका के तहत ड्यूटी पर था मुझे तारापुर के विधायक राजीव सिंह ने अननोन नंबर से कॉल किया और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए अपशब्द बोलते हुए धमकी भी देने लगे उन्होंने कहा आज तो आप पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के कार्य में है कल आइए फिर आपसे पूछता हूं ,विधायक जी का साफ तौर पर कहना है कि पोखर की मिट्टी भराई हो गई है यह कह कर बिल भर दो अन्यथा बहुत बुरा होगा लेकिन पोखर में अभी पानी ही भरा हुआ है कैसे मैं गलत करूं जब कोई कार्य हुआ ही नहीं है तो मैं कैसे उसका बिल बना कर दूं इस बात को लेकर मुझसे विधायक राजीव सिंह काफी गाली गलौज किए हैं ,विधायक की दबंगई और दादागिरी से हमलोग कुशलता पूर्वक कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं।
*इसकी लिखित शिकायत कमिश्नर से करूंगा*
वही भयभीत जेई आमोद कुमार ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत अभी तक नहीं किया हूं लेकिन वरीय पदाधिकारियों को यह जानकारी देना जरूरी है इसलिए मैं कमिश्नर के पास इसकी लिखित शिकायत करूंगा।