नगर परिषद का चुनाव संपन्न हो चुका है और शहर में उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।लेकिन चुनाव जीतने के बाद बड़े बड़े वादे करने वाले पार्षद मुहल्लों में नजर नहीं आ रहे हैं और मुहल्ला गंदगियों से पट रहा है। स्थिति यह हो गई कि अब लोग खुद ही झाड़ू उठाकर सफाई करने लगे है।
बुधवार की सुबह ऐसी स्थिति टिकरी रोड की देखी गई जहां सड़क के किनारे अपने परिवार के जीवन बसर को लेकर दुकान चला रहे दुकानदार झाड़ू उठाकर सफाई में जुट गए।दुकानदारों का कहना है कि नगर परिषद के चुनाव के बाद प्रत्याशी भी जीत गए और वार्ड पार्षद बन चुके हैं लेकिन वार्ड दस की सड़कों पर गंदगियों का अंबार लगा हुआ है।जिसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बावजूद इसके पार्षदों एवं मुख्य तथा उप मुख्य पार्षद चैन की नींद सोए हुए है।