नए साल के मौके पर अमन-शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने को, पुलिस ने देर शाम डीएसपी सदर के नेतृत्व विभिन्न थाना के पुलिस कर्मियों ने मुंगेर और जमालपुर शहर में निकाला फ्लैग मार्च । ताकि नए साल के मौके पर शराब पी कोई हुल्लड़ पनी न कर सके ।
कल ही नगर निकाय के चुनाव का परिणाम आया है जिसमे जीत की खुशी में प्रत्यासी व उनके समर्थक साराबोर उसपर से पुराने साल कि समाप्ति और नए साल के आगमन को लेकर भी लोग काफी उत्साहित है । मुंगेर में अमन शांति व कानून व्यवस्था के साथ साथ शराबियों और लहरिया कट बाइक सवारों पे लगाम लगाने को एसपी ने निर्देश पर एसडीओ येतंद्र पाल और डीएसपी सदर के नेतृत्व में विभिन्न थानों की पुलिस की ओर से मुंगेर और जमालपुर शहर में देर शाम फ्लैग मार्च निकाला गया। डीएसपी सदर राजेश सिन्हा की नेतृत्व में निकाले गए गए फ्लैग मार्च में लोगों से शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की गई। साथ ही शहर के विभिन्न होटलों रेस्टोरेंटों सहित बस अड्डों वाहनों की सघन जांच की गई । ताकि कोई भी नए साल के जश्न में शराब पी रंग में भंग न डाल सके फ्लैग मार्च किला क्षेत्र से शुरू होकर मुंगेर और जमालपुर शहर के विभिन्न बाजारों से होकर निकला।इस संदर्भ में सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि वैसे तो पूरा बिहार ड्राई स्टेट है बावजूद इसके लोग खुशी के माहौल में लोग ड्रंक ड्राइव न करे,बाइक को युवा लहरिया कट न चलाये।
बाइक पर ट्रिपल लोडिंग न करे साथ ही पूरे जिले में असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखे है,जिसके लिए जगह जगह पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिससे लोग नए साल का सही तरीके से आनन्द ले सके। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है नववर्ष के मद्देनजर शहर में सिक्योरिटी को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है।