वार्ड नंबर 51 के हारे हुए प्रत्याशी प्रीति कुमारी के द्वारा लगाया गया झूठा आरोप, प्रशासन हुई सख्त।

Patna Desk

 

पिछले 31 दिसंबर को बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र इलाके के वार्ड नंबर 51 से वार्ड पार्षद प्रत्याशी प्रीति कुमारी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बिहारशरीफ डीएम कार्यालय के समक्ष मतगणना में घालमेल को लेकर प्रदर्शन किया था। प्रीति कुमारी के अनुसार मतगणना के दिन नालंदा कॉलेज में हुआ 31 मतों से विजयी घोषित हुई थी। प्रत्याशी प्रीति कुमारी ने इसको लेकर अधिकारियों पर घालमेल का आरोप लगाया था। वही इसी वार्ड नंबर 51 से प्रत्याशी कविता देवी के निवेदक सोनू कुमार ने कहा कि यह सब हार की बौखलाहट है जो अब सामने बाहर आ रहा है। कविता देवी के निवेदक सोनू कुमार ने कहा कि प्रशासन ने पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ मतगणना के दिन मतगणना का कार्य किया था। प्रीति कुमारी को मतगणना के दिन रिकाउंटिंग करने का आवेदन भी दिया था जिसके बाद वहां पर पदाधिकारियों के द्वारा रिकाउंटिंग भी करवाया गया।

जिसके बाद उनकी वार्ड नंबर 51 में हार हुई थी और हमारे प्रत्याशी कविता देवी का 7 वोटों से विजय घोषित किया गया था। अब वार्ड नंबर 51 के हारे हुए प्रत्याशी प्रीति कुमारी के द्वारा झूठा आरोप प्रशासन के ऊपर लगाया जा रहा है। उन्होंने जनता से यह अपील की कि आप सभी इस तरह के झूठे अफवाहों से बचें। हमें जनता ने जिस तरह से जीत और विश्वास का आशीर्वाद दिया है मैं इनके विश्वास पर खरा उतरते हुए इलाके में सिर्फ और सिर्फ विकास का काम करूंगा।

Share This Article