गहरी खाई में गिरने से एक वनवासी महिला की संदेहास्पद मौत, ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मियों पर लगाया छेड़खानी का आरोप
रोहतास। जिले के कैमूर पहाड़ी क्षेत्र में संदेहास्पद स्थिति में एक वनवासी महिला की मौत पर उग्र लोगों ने शुक्रवार की रात सड़क जाम व आगजनी कर जमकर हंगामा किया। मामला रोहतास जिले के रोहतास थाना क्षेत्र की है जहां एक आदिवासी महिला की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई। महिला की मौत से आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर वन्यकर्मी पर भी जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें एक वन विभाग का कर्मी बुरी तरह घायल हो गया। बताते दें कि बीते चार जनवरी को रोहतास थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी पर कुछ आदिवासी महिलाएं लकड़ी काटने गयी हुई थी। इसी क्रम में वन्य विभाग के सिपाहियों को देख सभी महिलाएं भागने लगी। जिसमें एक महिला भागने के क्रम में गहरी खाई में गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग के कर्मियों ने महिला के साथ छेड़खानी व रेप करने का प्रयास किया। जिससे वह जान बचाने के क्रम में खाई में गिर गई।
मौत की सूचना पाकर नागा टोली के आदिवासियों ने वन विभाग तथा थाने का घेराव कर लिया तथा जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान गुस्साये लोगों ने वन विभाग के कार्यालय में तोड़फोड कर एक अधिकारी को लाठी डंडे से पिटाई कर दी। जिसमे वन्य क्षेत्र पदाधिकारी प्रेमचंद मिश्रा बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डेहरी एसडीएम व डीएसपी ने उग्र लोगों को समझाने बुझाने का पूरा प्रयास किया लेकिन एसपी विनीत कुमार के हस्तक्षेप के बाद हीं सड़क से जाम हटाया जा सका।