रोहतास। एलआईसी ऑफ इंडिया सासाराम के वरीय शाखा प्रबंधक सुजीत कुमार पांडे ने रविवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जाता है कि सुजीत पांडे ने एलआईसी परिसर स्थित अपने विभागीय आवास में ही पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
वहीं पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। हालांकि स्थानीय नगर थाना ने घटनास्थल को सील कर दिया है तथा उनके परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। बता दें कि एलआईसी सासाराम के प्रबंधक सुजीत कुमार पाण्डेय झारखंड राज्य के बोकारो के रहने वाले हैं तथा वे अपने आवास में अकेले हीं रह रहे थे। घटना को लेकर जीतने मुंह उतनी बातें की जा रही है। कोई इसे परिवारिक तनाव तो कोई इसे अलग नजरिए से भी देख रहा है। लेकिन सुजीत कुमार पांडे ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की है यह जांच का विषय है।
वहीं एलआईसी परिसर में तैनात सिक्योरिटी गार्ड तेज़ प्रकाश सिंह ने बताया कि उन्होंने सुबह-सुबह श्री पांडे के आवास पर दूध और पानी की बोतल पहुंचाई लेकिन उसके बाद सफाई कर्मी के पहुंचने पर उनके आवास का मुख्य दरवाजा बंद मिला। कई बार दरवाजा खटखटाने पर भी जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो आसपास के लोगों को भी सूचना दी गई तथा अन्य कर्मीयों को बुलाकर सीढ़ी के सहारे बालकोनी से देखा गया तो प्रबंधक का शव पंखे से लटका हुआ मिला। फिलहाल नगर थाना सासाराम की पुलिस बोकारो से उनके परिवार के आने का इंतजार कर रही है। ताकि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा सके। वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है।