सड़क सुरक्षा सप्ताह को ले मुंगेर कि सड़कों पर उतरे यमराज ने पढ़ाया लोगों को यातायात का पाठ।

Patna Desk

 

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम समझाने के लिए नए-नए प्रयोग कर रही है। ऐसे ही एक अनोखी पहल की गई जहां लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए और नियमों का पालन कराने के लिए यमराज को उतारा गया है। मुंगेर के सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस के बजाय यमराज ने लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम समझाएं। इतना ही नहीं इस दौरान जो लोग नियमों का पालन करते नजर आए उनको लंबी उम्र का आशीर्वाद भी यमराज ने दिया, तो वहीं जो लोग ट्रैफिक के नियमों को तोड़ते हुए नजर आए तो उनको नियमों का पालन करने की चेतावनी देते हुए बताया कि आपकी एक लापरवाही पर सीधे मुझे लेने आना पड़ेगा।

एमवीआई चंद्रप्रकाश ने बताया की सड़क सुरक्षा सप्ताह समापन पर मंगलवार को शहर के एक नंबर ट्रैफिक स्थित बस पड़ाव एवं जमालपुर के जुबली वेल चौक पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. नुक्कड़ नाटक यमराज का दरबार में चित्रगुप्त व अन्य दूत बने कलाकारों ने आमजन को यातायात नियमों का उल्लंघन करने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया. संजीव कुमार निर्देशित नुक्कड़ नाटक में दुर्घटनाग्रस्त चालक व उसके परिवारजनों पर आने वाली मुसीबतों के बारे में बताते हुए वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करने एवं इयरफोन लगाकर गाने नहीं सुनने, कोहरे में होने पर पीली लाइट का इस्तेमाल करने, सीमित गति से वाहन चलाने के प्रति जागरूक किया गया.

जबकि शहर के एक नंबर ट्रैफिक पर अभियान चला कर बिना हेलमेट वाले मोटर साइकिल को गुलाब का फूल देकर उनको हेलमेट पहने के प्रति जागरूक किया. साथ ही चार चक्का वाहन चालक जिन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहना था उनको भी गुलाब का फुल दिया गया. जबकि हेलमेट पहने वालों को माला पहना कर सम्मानित किया गया. इस दौरान कुल 3.1 लाख रूपया जुर्माना वसूल किया गया.

Share This Article