इस बार एक ही साथ मनाया जा रहा गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा, जिले में हर्सोउल्लास के साथ की जा रही तैयारी।

Patna Desk

 

इस वर्ष 2023 में इस बार एक ही साथ गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा मनाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा को लेकर जिले में हर्सोउल्लास के साथ तैयारी की जा रही है। एक तरफ जिला प्रशासन 26 जनवरी की तैयारी जुटा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ सरस्वती पूजा को लेकर शिक्षण संस्थानों में साफ सफाई किया जा रहा है। इसके अलावा मूर्ति कलाकार मां सरस्वती की प्रतिमा बनाने में लगें हुए हैं । खास बात यह है कि 19 वर्ष बाद स्थिति बनी है। जब गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा एक साथ मनाया जा रहा है।

इससे पहले वर्ष 2004, वर्ष 1985 और वर्ष 1966 में भी दोनों महापर्व एक साथ मनाया गया था। इस बार भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा एक साथ मनाया जाएगा। शिक्षण संस्थानों में इसके लिए तैयारियां जोरों पर है। 26 जनवरी को सरस्वती पूजा की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। एक तरफ जहां प्रशासन 26 जनवरी की तैयारी में जुट गया है, वहीं दूसरी तरफ सरस्वती पूजा को लेकर शिक्षण संस्थानों में हर्सोउल्लास के साथ तैयारी जी जा रही है। दोनों पर्व एक साथ पड़ने से जिलेवासियों में खुशी की लहर है। इधर, मूर्ति कलाकार मां सरस्वती की प्रतिमा बनाने में जुट गए है।

Share This Article