कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
किताब के पैसे के लेनदेन को लेकर शुक्रवार को कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मॉडर्न पब्लिक स्कूल चिलबिली में संचालक और किताब विक्रेता के बीच पहले तू तू मैं मैं हुआ और उसके बाद यह तू तू मैं मैं काफी हद तक बढ़ गया। इस दौरान किताब विक्रेता और विद्यालय के संचालक के बीच हुए तू तू मैं मैं विवाद बढ़ने के बाद किताब विक्रेता के साथ आए एक युवक ने तमंचा निकालकर विद्यालय के संचालक पर तान दिया और विद्यालय के संचालक को जान से मारने की धमकी देने लगा।
इस घटना को देख विद्यालय के अन्य कर्मियों ने तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पकड़ लिया गया और इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। उक्त मामले में गिरफ्तार किया गया युवक भोजपुर जिला अंतर्गत पिरो थाना के जैसिंघडीह गांव का अजय राय का पुत्र सोनू राय बताया जाता है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर पकड़े गए युवक के मामले में उसके पास से एक देसी तमंचा और एक कारतूस बरामद किया। इस मामले में विद्यालय के संचालक रजनीश ओझा किताब विक्रेता अमित राय और तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी देने वाला है युवक के खिलाफ कुदरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।