जदयू का हिस्सा बन सकते हैं लालू के समधी चंद्रिका राय, दिए संकेत

PR Desk
By PR Desk

अंशु प्रिया

पटनाः परसा से राजद विधायक चंद्रिका राय जदयू में शामिल हो सकते हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय ने फेसबुक पोस्ट के जरिये जेडीयू में शामिल होने का स्पष्ट संकेत दिया है। उन्होंने जेडीयू का एक लिंक साझा करते हुए परसा विधानसभा क्षेत्र के अपने समर्थकों को जेडीयू के प्लेटफॉर्म पर डाटा शेयर करने को कहा है। लिंक पर समर्थकों, कार्यकर्ताओं को जिले का नाम, विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ अपना नाम और मोबाइल नंबर साझा करना है।

एम्स में कोरोना का करा रहे हैं इलाज

चंद्रिका राय वर्तमान में एम्स में भर्ती हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भर्ती कराया गया था। माना जा रहा है कि अस्पताल से लौटने के बाद वे विधिवत जेडीयू में शामिल होंगे। बता दें बेटी ऐश्वर्या राय के साथ लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप के साथ शादी हुई थी, लेकिन कुछ महीने में ही यह दोनों परिवार के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद से ही चंद्रिका राय के जदयू में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे।

राजद में लौटीं कृष्णा यादव

वहीं खगड़िया से लोकसभा चुनाव में वर्ष 2014 में राजद की उम्मीदवार रहीं कृष्णा यादव राजद में वापस आ गयी। प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द ने शुक्रवार को उन्हें सदस्यता दिलाई। 2019 लोकसभा चुनाव में वह सीट महागठवंधन में शामिल वीआईपी के हिस्से में चली गई तो कृष्णा यादव राजद छोड़ दिया था।

Share This Article