नवगछिया के बैंक ऑफ इंडिया में दिनदहाड़े अपराधियों ने बैंक के कैशियर को बंधक बनाकर किया 9 लाख रुपये की लूट।

Patna Desk

 

भागलपुर पुलिस जिला नवगछिया में एक बार फिर लूट की बड़ी घटना सामने आई है. जहां अपराधियों ने एनएच-31 किनारे स्थित बैंक ऑफ इंडिया में दिनदहाड़े हथियार की नोक पर बैंक ऑफ इंडिया नवगछिया शाखा के कैशियर मयंक कुमार और मैनेजर सुमित कुमार बंधक बनाने के बाद 9 नौ लाख रुपए की लूट कर फरार हो गए. घटना मंगलवार की दोपहर करीब 3:45 बजे की बताई जा रही है. जहां हथियार के साथ पांच की संख्या में आए लूटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

प्रत्यक्षदर्शी कामेश्वर प्रसाद व राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि- बैंक में एक हीं सुरक्षा गार्ड था. अपराधियों ने गार्ड का दोनों हाथ उठाकर सावधान कर दिया. चार अपराधियों अंदर घुसे एक गेट पर हीं रहा. चारों ने बैंक कर्मियों को पहले अपने गिरफ्त में लिया और साथ लाए रस्सी से सभी बैंक कर्मियों को बंधक बना 9 लाख लूट कर फरार हो गए.वहीं घटना की सूचना मिलते हीं नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ दिलीप कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात में जुट गए. बता दे कि बैंक ऑफ इंडिया नवगछिया शाखा में 5 हथियारबंद अपराधियों द्वारा लूटपाट की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. जिसकी नवगछिया पुलिस बारीकी से जांच कर रही है.वही घटना की सूचना मिलने के बाद शाम करीब 6:30 बजे भागलपुर प्रक्षेत्र डीआईजी विवेकानंद पहुँचे और मामले की तहकीकात अपने स्तर से लड़ रहें है.

Share This Article