दक्ष वार्षिक खेल कार्यक्रम 2022 23 में व्यवस्था नदारद,स्थानीय प्रतिनिधि ने व्यवस्थापक पर पैसा के गवन का लगाया आरोप।

Patna Desk

 

भागलपूर के नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के मुख्यालय के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा उच्च विद्यालय सैदपुर गोपालपुर के मैदान में दक्ष वार्षिक खेल कार्यक्रम 2022 23 बिहार कला संस्कृति एवं युवा विभाग छात्र एवं युवा कल्याण निदेशालय बिहार राज्य खेल प्राधिकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें कई छात्र और कई गणमान्य व्यक्ति भाग लिए थे जिसमें खेल विभाग के द्वारा प्रतिभागी और और अतिथि के लिए शुद्ध पीने का जल और अल्पाहार का व्यवस्था करनी थी लेकिन स्थल पर आईसी कोई भी व्यवस्था नहीं दिखी।स्थानीय प्रतिनिधि नितेंद्र सिंह उर्फ गुलाब सिंह और जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह सैदपुर पंचायत समिति साकेत बिहारी के द्वारा बताया गया की खेलकूद विभाग के द्वारा लगभग 90 हजार रुपए खेलकूद में प्रतिभागी और अतिथि सहित विभिन्न व्यवस्था के लिए भेजा गया था।जिसमे स्थल पर व्यवस्था नदारत होने की बात बताई कही साथ ही यह भी आरोप लगाया की व्यवस्थापक अधिकारी और कर्मियों द्वारा सिर्फ सारा व्यवस्था कागज पर ही सिमट कर रह गया है ।जिसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों को करने की बात कही गई है।वही इस संबंध में जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को टेलीफोनिक संपर्क करना चाहा तो फोन नही लगा।वही इस संबंध की जानकारी प्रखंड संसाधन केंद्र के कर्मी मुरारी कुमार से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया की स्थानीय शिक्षक को सारा जवाब देही दी गई थी लेकिन व्यवस्था यदि नही किया गया तोह कम का ही एस ओ ई बनाकर पैसा सरकार को भेजा जाएगा।

Share This Article