पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुुरु कर दी है। इस कड़ी में दो दिन पहले जहां पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वर्चुअल रैली के जरिए बिहार के कांग्रेसी नेताओं को संबोधित किया था। वहीं अब बिहार चुनाव के लिए प्रभारी बनाए गए शक्ति सिंह गोहिल के दो दिवसीय दौरे पर पटना आने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे।
एक तरफ कोरोना महामारी के कारण बिहार विधानसभा चुनाव को टालने की मांग की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ बिहार की सभी पार्टियों ने चुनाव की तैैयारी शुरु कर दी है। जहां एनडीए ने पहले के ही कार्यकर्ताओं से संपर्क करना शुरु कर दिया है, वहीं महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी शुरु कर दी है। जिसमें चुनाव के लिए पार्टी के प्रभारी बनाए गए रविवार को पटना पहुंचेंगे।
बताया जा रहा है कि शक्ति सिंह गोहिल पटना में दो दिन रहेंगे। इस दौरान वह कांग्रेस विधायक दल नेता सदानंद सिंह और निखिल कुमार के आवास पर मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे।