NewsPRLive- ब्रांडेड समान के लिए विवाहिता का गला दबाकर हत्या, शादी के बाद ब्रांडेड समान के लिए भगा दिया था घर।

Patna Desk

 

 

औरंगाबाद में विवाहिता का गला दबाकर हत्या कर दी गयी। दरअसल यह घटना रफीगंज प्रखण्ड के खड़वा गांव की है। मृतका उसी गांव निवासी मुन्ना कुमार उर्फ पंकज की 22 वर्षीय पत्नी छोटी देवी थी। जबकि मृतका का मायका नबीनगर प्रखण्ड के बेलाई पंचायत अंतर्गत इटवा गांव में है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में शोक व्याप्त है।

मंगलवार की सुबह 10:30 सदर अस्पताल औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराने आए मृतका के मायके वालों ने बताया कि 05 दिसम्बर 2020 को अपनी बेटी का शादी हिन्दू रीति रिवाज अनुसार धूम धाम से किया था। उस समय हमलोगों से जितना बना उतना उपहार स्वरूप दिया था और एक बुलेट भी भेंट किया था। लेकिन शादी के छह महीने बाद ही ससुराल वाले पुनः फिर से दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। ससुराल वालों के द्वारा मायकेवालों से दहेज की मांग की जाने लगी। कुछ देने को हमलोग तैयार थे। लेकिन उनलोगों का कहना था कि हमे ब्रांडेड समान चाहिए नही तो नही लूंगा।

इन्ही बात को लेकर ससुराल वाले कई बार मारपीट किया। एक बार मारपीट कर घर से भगा दिया जिसके बाद समझौता हुआ। लेकिन फिर उनलोगों के द्वारा मारपीट की जाने लगी और सोमवार की शाम बंद कमरे में गला दबाकर मार डाला। इसके बाद गांव के लोगो के द्वारा सूचना मिली को पुलिस के सहयोग से घर पहुंचा। जहां पुलिस लड़का मुन्ना उर्फ पंकज व उसके पिता गिरिजेश सिंह में गिरफ्तार कर थाना लाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी शव पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां से पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हालांकि इस सम्बंध में रफीगंज थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि खड़वा गांव में हत्या मामले में पिता पुत्र को हिरासत में लिया गया है। वहीं इस मामले में पूछताछ की जा रही है इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article