अश्विनी
पलामू पांकी विधायक कुशवाहा डॉ शशिभूषण मेहता ने विकास कार्यो का जायजा लेने क्षेत्र के कई गांव में भ्रमण किया। लेकि इस दौरान विधायक के सामने लोगों ने शिकायतों का अंबार लगा दिया। जिन पर विधायक ने आश्वासन दिया कि सभी की समस्या को दूर किया जाएगा।
ग्रामीणों ने बताया कि जल मीनार लगाने में बड़ी अनियमितता बरती गई है। जल मीनार लगने से एक माह बाद से ही खराब हो गया है जो आज तक खराब पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि खराब जल मीनार बनाने को लेकर कई बार मुखिया से इसकी शिकायत की लेकिन उनके द्वारा इस पर कोई पहल नहीं किया गया।
ग्रामीणों के शिकायत के बाद विधायक ने कार्यस्थल पहुंचकर खराब जल मीनार का जायजा लिया
उन्होंने इस संबंधित विभाग के अधिकारी से इसकी जांच करने का निर्देश दिया अधिकारियों को खराब जल मीनार को जल्द से जल्द एक-दो दिन बनाने को कहा। मौके पर विधानचंद पासवान, प्रभु दयाल सिंह, कृपा दयाल सिंह,एवम् गांवों के कई ग्रामीणों उपस्थित थे।