भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी में दो दिवसीय पैथोलॉजी चिकित्सकों का सम्मेलन शुरू हो गया। सम्मेलन का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जबकि इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ एसएन सिन्हा के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
अतिथियों का स्वागत कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ पीके चौधरी द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि को डॉ प्रीति कुमारी रंजना ने बूके, अंग वस्त्र और मोमेंटो भेंट किया। इस सम्मेलन में प्रदेशभर के पैथोलॉजी चिकित्सक भाग ले रहे हैं। इस मौके पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि इस तरह के सम्मेलन होने से जो नई-नई बीमारियां उत्पन्न हो रही है।
उसके लिए मंथन किया जा रहा है और यह मैसेज न केवल बिहार में बल्कि पूरे देश में जाएगा कैसे हम नई बीमारियों का किस प्रकार मुकाबला करें। इस सम्मेलन में चिकित्सक आने वाली चुनौतियों पर भी विचार विमर्श करेंगे कि कैसे नए-नए बीमारियों का इलाज सरल एवं सुलभ हो।उन्होंने इस आयोजन के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।