ईश्वर दिव्यांग कल्याण समिति के द्वारा मोगलकुआँ इलाके में एक शिविर का हुआ आयोजन, 1 दर्जन से अधिक दिव्यांगजनो के बीच यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड का हुआ वितरण।

Patna Desk

Kind attn:-bihar desk nalnada
Slug-divyangta shivir news avb
Date-04-02-2023
Dist-nalanda
Mobile-9304231471,9472243471

ईश्वर दिव्यांग कल्याण समिति के द्वारा मोगलकुआँ इलाके में एक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के दौरान ईश्वर दिव्यांग कल्याण समिति के नए कार्यालय का भी उद्घाटन नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने फीता काटकर किया। इस दौरान नालंदा सांसद के द्वारा 1 दर्जन से अधिक दिव्यांगजनो के बीच यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम के मौके पर नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि यह कार्ड भारत सरकार के द्वारा दिव्यांगजनों के लिए बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्ड के बारे में दिव्यांग जनों को जानकारी दी जा रही है। इस कार्ड के माध्यम से ही भारत सरकार ज्यादा सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यूनिक डिसेबिलिटी कार्ड के द्वारा दिव्यांगता की दक्षता पता चलता है और उसे उसी दक्षता के हिसाब से सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता है। दिव्यांगजनों को यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड बन जाने से उनके साथ निशक्त पेंशन को लेकर किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है।

बाइट।कौशलेंद्र कुमार सांसद

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article