बिहार के रोहतास में सड़कों के किनारे अतिक्रमण कर दुकान बनाने वाले अतिक्रमणकारियों पर शनिवार को चला प्रशासन का बुलडोज़र।

Patna Desk

 

 

 

जिले के डेहरी में छोटे-बड़े दुकानों के अलावा दुकानों के पास पक्कीकरण किए गए स्थल को भी प्रशासनिक टीम ने नहीं छोड़ा। अतिक्रमण हटाने के दौरान जेसीबी मशीन से पक्कीकरण को उखाड़ फेंका। पूरी कार्रवाई की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करते हुए अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी, कि अतिक्रमण हटाने पर आने वाले खर्च को अतिक्रमणकारियों से वसूली जाएगी।

बताते चलें कि गुरुवार को ही सीओ अनामिका कुमारी ने माइकिंग करा अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने और अतिक्रमण नहीं हटाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी। नगर परिषद ने भी अतिक्रमणकारियों को अविलंब अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी।

शनिवार की सुबह तक जब अतिक्रमणकारियों ने स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया तब सीओ अनामिका कुमारी व थानाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में नगर परिषद कर्मी व बड़ी संख्या में पुलिस टीम के साथ थाना चौक पहुंचे। जेसीबी, ट्रैक्टर, पे लोडर आदि सामानों के साथ नगर परिषद के कर्मियों ने अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया। प्रशासन के कड़े रुख को देख अतिक्रमणकारी भागते नजर आए।

Share This Article