14 प्रखंडों में एडीप योजना एवं वयोश्री योजना के अंतर्गत दिव्यांगों को दी जा रही है निशुल्क सहायता उपकरण

Patna Desk

 

 

 

भागलपुर लोक सभा क्षेत्र के 14 प्रखंडों में एडिप योजना एवं वयोश्री योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण बैट्री चालित मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी, छड़ी, कृत्रिम अंग एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2016 के अन्तर्गत वृद्धावस्था से संबंधित दिव्यांगता/शारीरिक रूप से असक्षम बी0पी0एल0 श्रेणी में आनेवाले वरिष्ट नागरिकों को नित्य जीवन सहायक उपकरण निःशुल्क प्रदान करने हेतु परीक्षण शिविर के तहत प्रखंड कार्यालय नाथनगर एवं सबौर में उक्त शिविर का आयोजन किया गया । उक्त परीक्षण शिविर में पंजीकृत दिव्यांगजनों एवं वृद्धजन को एलिमकों, कानपुर के द्वारा प्रतिनियुक्त विशेषज्ञ टीम द्वारा पंजीकरण की रसीद उपलब्ध कराई गई, जिसमें उन्हें आवंटित किये जाने वाले सहायक उपकरण का नाम अंकित किया गया

शिविर के दौरान निरीक्षण करने भागलपुर सांसद अजय मंडल पहुंचे और उन्होंने कहा दिव्यांग शिविर के लिए हमले कुछ दिन पहले केंद्र सरकार को पत्र लिखा था कि हमारे यहां जितने दिव्यांग है उन्हें शिविर लगाकर उनके जरूरत का यंत्र दिया जाए और ऐसे लोगों की सहायता की जाए इसी बाबत स्वीकृति मिलते ही सभी प्रखंडों में एक-एक कर शिविर लगाकर दिव्यांगों को उनके जरूरत के हिसाब से यंत्र मुहैया कराई गई इसी प्रकार सभी प्रखंडों में ऐसे शिविर को लगाकर दिव्यांगों की सहायता की जाएगी।

 

Share This Article