दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के बिजवनपर स्टेट हाईवे स्थित राजद नेता देवीलाल यादव के होटल पर 12 फरवरी को उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना मिलने के उपरांत छापेमारी करने गई थी। राजद नेता देवी लाल यादव का आरोप है कि उत्पाद विभाग की टीम में शामिल एएसआई अंजनी कुमार रजत चौधरी और इंस्पेक्टर राम नरेश महतो के द्वारा छापेमारी के नाम पर होटल के अंदर राजद नेता देवी लाल यादव के पुत्र के साथ मारपीट किया एवं शराब बेचने का आरोप लगाकर प्रताड़ित भी किया।
राजद नेता देवीलाल यादव ने उत्पाद विभाग की टीम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह जब बिहार शरीफ से किसी काम को लेकर बाहर थे तभी उनके होटल पर उत्पाद विभाग के द्वारा छापेमारी के नाम पर उत्पात मचाया गया। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी राजद नेता के द्वारा जारी किया गया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर उत्पाद विभाग की कार्रवाई दिख रहा है। वही इस मामले को लेकर राजद नेता ने वीडियो फुटेज के आधार पर जिलाधिकारी से जांच की मांग की है। जिलाधिकारी ने इस मामले को लेकर 3 सदस्य टीम का गठन किया है जिसमें एसडीओ एसडीपीओ और उत्पाद विभाग के अधीक्षक शामिल हैं। इस मामले को लेकर उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर जांच किया जाएगा जांच उपरांत इसमें जो लोग दोषी पाए जाएंगे उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।