पटना से रायपुर छत्तीसगढ़ जा रही साउथ बिहार एक्सप्रेस को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन घंटो रोकने तथा पवन खेड़ा जी को दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस द्वारा रोकने से कांग्रेसी आक्रोशित।

Patna Desk

 

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की 85 वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में भाग लेने पटना से 22 फरवरी 2023 को रात्रि 8:30 बजे खुलने के बाद सुबह 8:45 बजे चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पहुंच कर घंटो से रेलवे ट्रैक जाम की बाते कह कर रोके हुए हैं, जबकि स्थानीय अखबारों में सुबह इस बात की खबर छपी हुई थी की 22फरवरी को रेलवे ट्रैक सुबह से जाम था, जिसे शाम मे 4 बजे जाम कर रहे लोगो से बातचीत कर जाम समाप्त करा दी गई, लेकिन आज 23 फरवरी को रेलवे की लापरवाही फिर ट्रैक जाम करा दिया है, वही दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो विमान से रायपुर जा रहे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा जी को पुलिस द्वारा रोकने से आक्रोशित कांग्रेस नेताओ ने चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर जम कर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

विदित हो की साउथ बिहार एक्सप्रेस से बिहार के 300 से ज्यादा कांग्रेस पार्टी के जनप्रतिनिधि, नेता, कार्यकर्ता, रायपुर कांग्रेस सम्मेलन में भाग लेने जा रहे है, लेकिन ट्रेन के घंटो विलंब होने से 23 के बदले सभी लोग 24 फरवरी को पहुंचेगी।

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता विजय कुमार मिठू ने बताया की साउथ बिहार एक्सप्रेस से विधायक श्रीमती नीतू सिंह, छत्रपति यादव, पूर्व विधायक मो खान अली, बंटी चौधरी,पटना, बेगूसराय, मोतिहारी, सहित कई जिला के अध्यक्ष,ब्रजेश कुमार मुनन,नागेंद्र विकल, सुधा मिश्रा, डा विजय कुमार शर्मा, मोहन शर्मा,सतेंद्र कुमार, रजनीश कुमार, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, मिथिलेश सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह, मनमोहन शर्मा, राकेश नंदन, मृगाल अनामय, आदि सैकड़ों कांग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे बोर्ड, मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे की ट्वीट एवम् मेल कर सूचित करने, तथा स्थानीय चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन प्रबंधक सहित चक्रधरपुर रेलवे जोन के आला अधिकारियों से बाते करने के बाद भी कोई असर नहीं पड़ा जिससे कांग्रेस जन काफी आक्रोशित भी हुए।

नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महाधिवेशन से केंद्र की भाजपा सरकार काफी भयभीत है, महाधिवेशन से पहले छत्तीसगढ़ में दर्जनों कांग्रेस पार्टी के लोगो के यहां ईडी की छापेमारी, दिल्ली एयरपोर्ट पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को पुलिस द्वारा बेवजह रोकने, तो कही रेलवे की लापरवाही जग, जाहिर है ।

नेताओ ने कहा की देश को आजादी दिलाने वाली सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता, समर्थक मोदी सरकार से डरने वाली नही है, चाहे कुछ भी करे, 85 वा महाधिवेशन देश को नई दिशा देने के साथ, साथ 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।

Share This Article