NewsPRLive- घरेलू गैस मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन।

Patna Desk

 

आज गया के स्थानीय टावर चौक पर कांग्रेस पार्टी नेताओ, कार्यकर्ताओं ने घरेलू गैस मूल्यवृद्धि के खिलाफ जम कर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से बेतहाशा वृद्धि को वापस लेने की मांग की।

प्रदर्शन में शामिल बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, उदय शंकर पालित, शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान, अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह ,सुरेंद्र मांझी, विनोद उपाध्याय, सुजीत कुमार गुप्ता, राजेश अग्रवाल, सरवर खान, खालिद अमीन, प्रद्युमन दुबे, राजकिशोर शर्मा, चंद्रभूषण मिश्रा, बाल्मिकी प्रसाद, जगरूप यादव, जितेंद्र यादव, आदि ने कहा की मोदी सरकार अपने नौ वर्षो के कार्यकाल में घरेलू गैस की कीमत को 417 रुपया से बढ़ा कर 1250 रुपया करते हुए सब्सिडी भी पूरी तरह खत्म कर दिया।

नेताओ ने कहा की घरेलू गैस 1250 रुपया में खरीदने के बाद गरीब, मध्यवर्गीय परिवार के गृहिणियों के आंखों में आसूं छलक जा रहे है, उजवल्ला योजना वाले गैस खरीदना बंद कर कोयला , लकड़ी पर खाना बना रहे है।

नेताओ ने कहा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीजल, पेट्रोल, गैस का मूल्य आज 2014 की तुलना में काफी कम होने के बाद भी इन सभी चीजों का मूल्य में बेतहाशा वृद्धि कर जनता को लुटने का काम कर रही है।

नेताओ ने कहा की यू पी ए सरकार के समय जब गैस का मूल्य 05 से 10 रुपया भी बढ़ता था , तो संसद से सड़क तक यही भाजपा के लोग, नंग, धड़ंग प्रदर्शन, कर हंगामा करते थे, लेकिन आज वही लोग सत्ता में रहने पर मूल्य वृद्धि वापस लेने के बजाय चुप्पी साधे हुए हैं, तथा आम जनता को अनर्गल बाते बोल बरगलाने तथा गुमराह करने का काम कर रहे है।

Share This Article