बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा को लेकर डीएम व एसपी ने किया बैठक, दिया कई दिशा निर्देश।

Patna Desk

 

शुक्रवार को कैमूर जिले के समाहरणालय स्थित सभागार में बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रा०) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा के संबंध में जिला पदाधिकारी कैमूर एवं पुलिस अधीक्षक कैमूर की संयुक्त अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें निम्नांकित बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना के द्वारा तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा दिनांक पांच मार्च दिन रविवार को एक पाली में जिले के कुल 11 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई है। जिसमें कुल परीक्षार्थियों की संख्या 5,900 है। जिले में अधिष्ठापित कुल 11 परीक्षा केंद्र भभुआ मुख्यालय में अवस्थित है। परीक्षा की अवधि दो घंटे 15 मिनट की होगी। जो अपराहन 12:00 बजे से अपराहन 2:15 बजे तक चलेगी। परीक्षा केंद्रों का प्रवेश द्वार बंद करने का समय पूर्वाहन 11:00 बजे है। केंद्र अधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि सभी केंद्र अधीक्षक परीक्षा केंद्रों पर साफ- सफाई एवं शौचालय, पेयजल एवं रोशनी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे एवं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केंद्रों पर शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु परीक्षा केंद्र वार स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट एवं केंद्र प्रेक्षक तथा सशस्त्र पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ ही पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है।

– पुलिस पदाधिकारियों को किया गया है प्रतिनियुक्त

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना के द्वारा तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु कुल 2 उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर आयोग द्वारा जैमर अधिष्ठापन कराया जाना है। केंद्र अधीक्षक ससमय इसका अधिष्ठापन कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समय अभ्यर्थियों की Frisking की जाएगी। महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों की तलाशी के लिए अलग-अलग व्यवस्था रहेगी। अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ क्षेत्र अंतर्गत सभी परीक्षा केंद्रों पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू करेंगे। नियंत्रण कक्ष की स्थापना जिला गोपनीय शाखा कैमूर में किया गया है जिसका दूरभाष संख्या- 06189-222250 है। यह परीक्षा पुस्तक सहित ली जाएगी । अभ्यर्थी अपने साथ अधिकतम तीन पुस्तक अर्थात प्रत्येक खंड के लिए एक ही पुस्तक ले जा सकते हैं। जिसमें पहला सामान्य अध्ययन खंड दूसरा गणित खंड तथा तीसरा सामान्य विज्ञान खंड है। किसी विषय से संबंधित गाइड पुस्तक की फोटोकॉपी, हस्तलिखित कागज, नोट्स, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि परीक्षा भवन में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा के समय पुस्तकों का आदान-प्रदान पूर्णतया वर्जित है । यदि अभ्यर्थियों द्वारा इसका उल्लंघन किया जाता है, तो उनका अभ्यर्थीत्व रद्द करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। परीक्षार्थियों द्वारा कोई भी लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, साइड रूल, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, डिजिटल डायरी, पामटॉप, पीडीए या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा व्हाइटनर, इरेज़र एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं है।

– शांतिपूर्ण वातावरण में सपन्न कराये परीक्षा

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना द्वारा आयोजित इस परीक्षा को पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं कर्तव्य के प्रति संवेदनशील रहकर इसे स्वच्छ कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। बैठक में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी , सभी केंद्र अधीक्षक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article