कैमूर के जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि कार्यालय का किया निरीक्षण, पदाधिकारियों और कर्मियों को दिया दिशा-निर्देश।

Patna Desk

 

बुधवार को कैमूर जिले के जिला पदाधिकारी श्री नवदीप शुक्ला ने जिला कृषि कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी समय पदाधिकारी और कर्मियों को कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान निर्देश देते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी विभागीय योजनाओं में कृषि एवं संबंध विवाद के पदाधिकारी को निर्देश दिया जाता है कि मार्च 2023 में वित्त विभाग द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करते हुए समय सभी योजनाओं में कोषागार से निर्गत राशि की निकासी समय आवश्यक रूप से पूर्ण कर लिया जाए।

कैमूर रसायन के सहायक निदेशक के निरीक्षण के क्रम में निर्देश दिया गया कि किसानों को ससमय मृदा स्वास्थ्य कार्ड की महत्वता को बताएं और उनके बीच उस कार्ड को वितरित करें। ग्राम स्तर पर मिट्टी जांच हेतु अभियान चलाएं और अभियान को सफल बनाएं। कृषि यंत्रीकरण में शेष बचे लक्ष्य के योजनाओं को वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक पूरा करें। इसको लेकर सहायक निदेशक और जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। भूमि संरक्षण विभाग के सहायक निदेशक को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन विभागीय दिशा निर्देश का पालन सुनिश्चित करते हुए अभिलंब सेवा समाप्ति से पहले पूरा कर लिया जाए।

Share This Article