सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में अचानक भगदड़ मच गया है, ताजा मामला पटना के पीएमसीएच के कैदी वार्ड का है। जहाँ गुरूवार को एक कैदी वार्ड में पदस्थापित पश्चिमी चम्पारण के बगहा निवासी 30 वर्षीय जवान देव नारायण चौधरी का मानसिक स्थिति असंतुलित हो गया। वही पुलिसकर्मी की माने तो पदस्थापित जवान ने अपने इन्सास रायफल का कॉक चढ़ा लोगो पर तान दिया। जिसके बाद कैदी वार्ड में भगदड़ का माहौल बन गया।
मिली जानकारी के अनुसार जवान अपने घरेलू समस्या को लेकर काफी दिनों से छुट्टी की मांग कर रहा था। वही घटना के बाद आनन फानन में पीएमसीएच में स्थाई टीओपी की पुलिस पहुंची और काफी मशक्क्त के बाद जवान के इंसास रायफल को छीन उसे अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल जवान को पीएमसीएच के मनोचिकित्सा विभाग में डॉकटरो की जाँच में रखा गया है।