जिला समाहरणालय के समक्ष सिंगल विंडो ऑपरेटर एवं असिस्टेंट संघ का प्रदर्शन।

Patna Desk

 

बिहार राज्य सिंगल विण्डो ऑपरेटर एवं मल्टी पर्पस असिस्टेंट संघ के आह्वान पर जिला निबंधन परामर्श केन्द्र एवं बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम में नियोजित संविदा के आधार पर कार्यरत सिंगल विण्डो ऑपरेटर एवं मल्टी पर्पस असिस्टेंटों ने अपने चार दिवसीय हड़ताल के दौरान गुरुवार को जिला मुख्यालय पर एकजुट होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान संघ के अध्यक्ष राधे कृष्ण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार सरकार को अनेक पत्र लिखने के बावजूद कर्मियों की माँग को अब तक पूरा नहीं किया गया। जिसके विरोध में कार्यालय से लेकर जिला मुख्यालय एवं राज्य मुख्यालय में चरणबद्ध तरीके से शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व कर्मियों की मांग पर सरकार द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया गया। जिससे हम सभी ठगा महसूस कर रहे हैं।

इसलिए कर्मीयों के हित में सिंगल विंडो ऑपरेटर एवं मल्टीपरपज असिस्टेंट संघ सरकार से ऐच्छिक स्थानांतरण, वेतन वृद्धि, अनुकंपा का लाभ, सुरक्षित जमा राशि ब्याज सहित वापस करने एवं उच्चस्तरीय चौधरी कमेटी की अनुशंसा लागू करने आदि की मांग करती है। वहीं संघ की प्रवक्ता पूजा कुमारी ने कहा कि अगर सरकार कर्मियों की मांग पर सकारात्मक विचार नहीं करती है तो कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश होंगे। प्रदर्शन के दौरान केशव कन्हैया, रोहन कुमार, सोनी कुमारी, रंजीत, चंदन कुमार, दीनदयाल, विवेक कुमार, सुजीत, सचिन, इकबाल, राहुल, विकास सहित काफी संख्या में कर्मी मौजूद रहे।

Share This Article