एक ही झोपड़ी में आठवीं क्लास तक के मूक बधिर बच्चे कर रहे पढ़ाई, नहीं है कोई मूलभूत सुविधा।

Patna Desk

 

भागलपुर,समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय मूक बधिर आवासीय विद्यालय की स्थापना 1994 में की गई थी। जिसके बाद यह स्कूल एक किराए के भवन में चलता था। लेकिन फिर इसे खंजरपुर स्थित रिफ्यूजी कॉलोनी में स्थानांतरित कर दिया गया।

लकिन इस आवासीय विद्यालय में किसी भी तरह की सुविधा नहीं है। ना तो पानी और ना ही बच्चों के लिए क्लासरूम ही है। वही एक झोपड़ी के नीचे 8 क्लास तक के बच्चे की पढ़ने की बात कही जाती है। जबकि यहां कार्यरत शिक्षक शिक्षिका का कहना है कि यहां काफी परेशानी होती है। अगर सरकार और जिला प्रशासन ध्यान दें तो हालात सुधर सकते हैं। स्कूल में तीस बच्चों का नामांकन लिया जाता है। जबकि 50 बच्चों के एडमिशन के लिए स्वीकृति मिली हुई है।

Share This Article