मुंगेर विश्वविद्यालय के पांचवे स्थापना दिवस के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पद्मश्री विमल जैन ने कहा आज की पीढ़ी आजादी के समय की अंतिम पीढ़ी हैं।

Patna Desk

मुंगेर एमयू के पाचंंवे स्थाना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, कुलपति, सोशल साइंस डीन प्रो. प्रभात कुमार, साइंस डीन प्रो ओपीएस गोपालन व मानविकी संकाय डीन प्रो. अजीत कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर कई विभाग के विभागाध्यक्ष सहित गणमान्य लोग और छात्र उपस्थित थे। स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न संकायों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. मुंगेर विश्वविद्यालय के पांचवे स्थापना दिवस के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि पद्मश्री विमल जैन ने अपने संबोधन में कहा आज की पीढ़ी आजादी के समय की अंतिम पीढ़ी हैं. ऐसे में हमें अपनी नई पीढ़ी को कैसा भारत सौंपना है. यह हमें मिलकर सोचना होगा.

इसके लिये आवश्यक है कि हम ऐसा संकल्प ले कि आजादी के शताब्दी वर्ष में हमारा देश पूरे विश्व के समक्ष विश्वगुरू के रूप में उभर कर सामने आये. वहीं कुलपति प्रो. श्यामा राय ने कहा कि पिछले एक वर्षों में मुंगेर विश्वविद्यालय ने उन्नति के नये आयाम को प्राप्त किया है. एक वर्ष के कालखंड में विश्वविद्यालय ने लंबित चली आ रही अतिथि शिक्षिकों की बहाली प्रक्रिया को पूरा किया. साथ ही 20 पीजी विभागों की स्थापना और शोध की ओर कदम बढ़ाते हुये प्री-पीएचडी टेस्ट आयोजित करने का निर्णय लिया. जिसकी प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने संसाधनों की कमी को विश्वविद्यालय के विकास में बाधक बताया.

Share This Article