चैती दुर्गा पूजन को लेकर महिलाओं ने निकाली भव्य कलश शोभायात्रा।

Patna Desk

 

चेत्र नवरात्रि हिंदुओं का प्रसिद्ध त्योहार है ,चैत्र नवरात्रि जिसे बसंत नवरात्रि के रूप में भी जाना जाता है, हर साल चैत्र मार्च अप्रैल के महीने में मनाया जाने वाला एक हिंदू त्यौहार है, यह 9 दिनों का त्यौहार है जो देवी दुर्गा या शक्ति के नौ रूपों का सम्मान करता है, यह हिंदू नव वर्ष की शुरुआत का प्रतीक भी है, इस त्यौहार के दौरान भक्त उपवास करते हैं प्रार्थना करते हैं और पारंपरिक अनुष्ठान करते हैं, इसको लेकर आज भागलपुर के सबौर रानी तलाव स्थित शक्तिपीठ जय महारानी मंदिर प्रांगण से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर गंगा का जल भरा और मंदिर पहुंची, गौरतलब हो कि सवर के रानी तालाब स्थित शक्तिपीठ जय महारानी मंदिर अपने आप में काफी शक्तिशाली है, लोगों का मानना है कि यहां कोई भी मुराद अगर मांगी जाती है तो वह पूरी होती है, इसको लेकर पूजा समिति के लोग काफी नेम निष्ठा से पूजा की तैयारी में लगे हुए हैं वही मेला प्रभारी ने कहा कोरोना के समय हमलोगों के मंदिर में ना तो प्रतिमा स्थापित हो पाई थी और ना ही मेला लगा था इस बार प्रतिमा भी स्थापित हो रही है और भव्य मेला का भी आयोजन किया जा रहा है, यहां हजारों की संख्या में लोग मंदिर प्रांगण पहुंचकर मां दुर्गा का दर्शन करते हैं और आशीर्वाद पाते हैं।

22 मार्च को मां शैलपुत्री 23 मार्च को मां ब्रह्मचारिणी 24 मार्च को चंद्रघंटा 25 मार्च को कुष्मांडा 26मार्च को स्कंदमाता 27 मार्च को कात्यायनी 28 मार्च को कालरात्रि 29 मार्च को महागौरी 30 मार्च को सिद्धिदात्री और 31 मार्च को नवरात्रि का पारण किया जाएगा।

Share This Article