बोकारो पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शिकारीपाड़ा के जंगलों से हथियारों का जखीरा बरामद, नक्सलियों की टूटेगी कमर

PR Desk
By PR Desk

शशिकांत
बोकारोः नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में बोकारो पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दुमका पुलिस और सीआरपीएफ की 26वी बटालियन के साथ दुमका के मसलिया तथा शिकारीपाड़ा के जंगलों से भारी मात्रा में हथियारो का ज़खीरा बरामद किया है। बरामद हथियारों में इंसास, कार्बाइन, राइफल, 357 ज़िंदा कारतूस,11 मैगजीन,38 राइफल चार्जर तथा 1675 इलेक्ट्रानिक डेटोनेटर शामिल है।

माओवादी सहदेव मांझी से पूछताछ में मिली थी जानकारी

बताया जा रहा है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र से एक माओवादी सहदेव मांझी की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बड़ा खुलासा किया था। उसने पुलिस को बताया कि वो दुमका के जंगलों में छुपाकर रखे गए हथियारों का जखीरा बरामद कर सकता है। दुमका पुलिस के सभागार में जानकारी देते हुए बोकारो के एस पी चंदन कुमार झा ने बताया कि विभिन्न छद्दम नामों से पहचाने जाने वाला सहदेव मांझी पर दुमका में 10 तथा बोकारो में 37 मामले दर्ज है। अपनी नक्सली गतिविधियों में एरिया कमांडर से लेकर सब जोनल कमांडर के पद पर काम कर चुका है। नकसली सहदेव ने बताया कि जब संगठन कमज़ोर पड़ा तो हथियारों को जंगल मे छुपाना पड़ा।

यह हथियार मिले

दुमका पुलिस और सीआरपीएफ की 26वी बटालियन के साथ दुमका के मसलिया तथा शिकारीपाड़ा के जंगलों से भारी मात्रा में हथियारो का ज़खीरा बरामद किया, जिसमे इंसास, कार्बाइन, राइफल, 357 ज़िंदा कारतूस,11 मैगजीन,38 राइफल चार्जर तथा 1675 इलेक्ट्रानिक डेटोनेटर जब्त किया।

किया सम्मानित
दुमका के एसपी अम्बर लकड़ा ने बोकारो एसपी चन्दन कुमार झा सहित बटालियन के जवानों को प्रस्तिति पत्र देकर समानित भी किया। नक्सलवाद को कुचलने में बोकारो पुलिस ने नक्सलियों को एक बड़ा झटका दिया है।

Share This Article