गया के शेरघाटी में एमएलसी चुनाव के दिन पैसा बांटते हुए गया भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू शर्मा का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू शर्मा ने अपना पक्ष रखते हुआ बताया की चुनाव के दिन मेरे उपर पैसा बाटने का वीडियो वायरल का आरोप निराधार है। जो पैसा बाटने का वीडियो है वह रामनवमी का है। रामनवमी के दिन चंदा का पैसा दे रहा हूं।
मुझे राजनीतिक द्वेष के कारण विपक्ष के लोग वीडियो वायरल कर रहे हैं ताकि मेरी राजनीतिक सफर में जो उन्नति है उसको देखकर के लोग छवि खराब करने में लगे हैं। जिलाध्यक्ष बने हुये महज कुछ हप्ता हुआ है। ज्यादा समय शेरघाटी में दे पा रहा हूं। इस वजह से छवि खराब करने में लगे है। प्रत्याशी मुझे पैसा नहीं दिया है? पैसा कहां से दूंगा? किसान का बेटा हूं तो पैसा हमारे पास कहां से आएगी? उक्त वीडियो को जिला प्रशासन से उचित जांच का मांग करते हैं यदि दोषी हूं तो मेरे ऊपर करवाई करें।