News PR Live
आवाज जनता की

BSSC इंटर स्तरीय परीक्षा का आ गया टाइपिंग टेस्ट का डेट

- Sponsored -

- Sponsored -

PATNA DESKBSSC इंटर स्तरीय परीक्षा का टाइपिंग टेस्ट का डेट आज फाइनल हो गया है l इसमें कुछ जरूरी बातें हैं जो सभी को जान लेनी चाहिए l बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने बाकायदा इसके लिए एक लेटर जारी कर सभी को सूचना दी है l उनके बारे में आप भी पढ़िए l

1. टंकण यानि की टाइपिंग जांच परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी कंप्यूटर पर ही ली जाएगी

2. हिंदी टंकण जांच परीक्षा में मंगल फोंट के रूप में रेमिंगटन गेल कीबोर्ड लेआउट का प्रयोग किया जाएगा

3. हिंदी टंकण परीक्षा में अभ्यर्थियों को 30 शब्द प्रति मिनट की गति से 300 शब्दों को 10 मिनट में टाइपिंग करना अनिवार्य होगा

- Sponsored -

- Sponsored -

4. अंग्रेजी टंकण जांच परीक्षा में टाइम्स न्यू रोमान फोंट के क्वर्टी कीबोर्ड लेआउट का प्रयोग किया जाएगा

5. अंग्रेजी टंकण जांच परीक्षा में 35 शब्द प्रति मिनट की गति से 10 मिनट में कुल 350 शब्दों को टाइपिंग करना अनिवार्य होगा

6. जांच परीक्षा में हिंदी हेतु 80 शब्द प्रति मिनट की गति से कुल 320 शब्दों को 4 मिनट के अंदर आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए नोटबुक में लिखे हुए लिपि में लिखना आवश्यक होगा l

इसके अलावा बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने लोगों से यह भी कहा है कि किसी भी जानकारी के लिए आप

www.bssc.bih.nic.in वेबसाइट पर बने रहें और ताश सभी ताजा अपडेट वहीं पर मिलेंगे l

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.