कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड के भभुआ शहर में अवस्थित सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय भभुआ कैमूर में छह अप्रैल होने वाले पूर्ववर्ती छात्र समागम हेतु एक समीक्षा बैठक प्राचार्य कक्ष में आयोजित की गई। इस एलुमनी मीट के समन्वयक डॉ अखिलेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि स्मारिका, स्मृति चिन्ह और बैनर शाम तक आ जाएंगे। पंजीकरण फार्म, पावती रसीद, उपस्थिति पत्र, एक हजार रुपए की वार्षिक सदस्यता सूचीपत्र और ढाई हजार रुपए का आजीवन सदस्यता सूची पत्र तैयार है। मुख्य अतिथि माननीय कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी, विशिष्ठ अतिथि माननीय प्रति कुलपति प्रोफेसर सी एस चौधरी और छात्र अधिष्ठाता एवम कुलसचिव प्रो रणविजय कुमार होंगे। इस प्रथम समागम में एलुमनी एसोसिएशन का गठन आजीवन सदस्यता प्राप्त पूर्ववर्ती छात्र और छात्राओं में से किया जाएगा। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष चुने जाएंगे और एसोसिएशन की कार्यकारिणी गठित की जाएगी जिसमे सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय भभुआ के प्राचार्य संरक्षक होंगे। एलुमनी एसोसिएशन अपनी नियमावली बनाकर पंजीकृत होगी और अपना खाता संचालन करेगी। एसोसिएशन द्वारा हर वर्ष पूर्ववर्ती छात्र समागम और सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और वह महाविद्यालय के सतत विकास में सहयोगी होगा। इससे गरीब, पिछड़े और जरूरतमंद छात्रों को कई तरह की मदद मिलेगी साथ ही महाविद्यालय को राज्य सरकार, यूजीसी और अन्य केंद्र/राज्य संस्थाओं के तरह अकादमिक एवं संस्थागत तौर पर मजबूत संबल मिलेगा।
प्राचार्य डॉ शंकर प्रसाद शर्मा ने कहा कि यह एक प्रथम दूरदर्शी प्रयास है और इसके माध्यम से यहां के छात्र छात्राएं अपनी मातृ संस्था से आजीवन जुड़ने के साथ ही इसके सर्वांगीण विकास में सहायक साबित होंगे। पुस्तकालय अध्यक्ष श्री सत्येंद्र कुमार को माल्यार्पण और मंच व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई। डॉ जितेंद्र कुमार को अल्पाहार की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में आइक्यूएसी से डॉ सुमित कुमार राय और डॉ आनंद प्रकाश, बड़ा बाबू श्री विनोद वर्धन, और अकाउंटेंट श्री अवधेश कुमार उपस्थित थे।