मोबाइल झपट्टा मारकर बाइक से भाग रहे तीन अपराध कर्मियों को कैमूर जिले के सोनहन थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराध कर्मियों में भभुआ थाना क्षेत्र के भेकास गांव के दीपक राम का बेटा रवि कुमार, शिवपूजन चौधरी का बेटा और राधेश्याम पांडेय का बेटे सिंटू पांडेय शामिल है। सोनहन थाने की पुलिस ने अपराध कर्मियों के पास से झपट्टा हुआ एक वीवो कंपनी का मोबाइल व दो अन्य मोबाइल और एक हीरो की बाइक बरामद किया गया है। बता दें कि सोनहन थाना को सूचना मिली कि सोनहन थाना क्षेत्र के रेही गांव के पास एक बाइक पर सवार तीन लोग एक व्यक्ति से मोबाइल छिनकर सागर गांव की तरफ भागे हैं। सूचना पर पुलिस ने अपरधियों का पीछा करते हुए सागर गांव की ओर तेजी से प्रस्थान किया। इसके बाद सागर गांव पहुंचे जहां ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि एक बाइक पर तीन लोग सवार थे और तेजी से बाइक चलाते हुए जागेबरांव की ओर गये हैं। गश्ती दल के द्वारा सागर गांव से तेजी से आगे निकले। थोडी दूर जाने के बाद देखे कि एक बाइक पर सवार तीन लोग जा रहे है। पीछा करते हुए जागेबरांव गांव के पास उक्त तीनों अपराधकर्मी को घेर कर पकड लिया गया। जिसके पास से झपटा हुआ एक मोबाइल और अन्य दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। इस संबंध में सोनहन थाने के द्वारा कांड दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वही सोनहन थानाध्यक्ष राकेश रौशन की बात करें तो पूर्व मे भी भगवानपुर थाना अध्यक्ष के पद पर रहते हुए लगभग अपराध पर अंकुश जमाए हुए थे।