बिहार सरकार ने शनिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों के साथ भारतीय पुलिस सेवा के भी 26 अफसरों के तबदाले का आदेश जारी किया। वही इसमें कई चर्चित नाम शामिल हैं।
अधिकारियों की लिस्ट में आईपीएस अधिकारी पुष्कर आनंद के अलावा अवकाश कुमार, मनोज कुमार तिवारी और लिपि सिंह के नाम शामिल् हैं। सीतामढ़ी और दरभंगा केआईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। बिहार सरकार की ओर से सभी जिलों में सूचना भेज दी गई है। नये अधिकारियों को उनके तबादला वाले स्थान पर योगदान देने के लिए कहा गया है।