भैरवी नदी में समा गया पोटमदगा पुल, अब दस किलोमीटर लंबे रास्ते से करना पड़ रहा है सफर

PR Desk
By PR Desk

अनुज कुमार

रामगढ़। दुलमी पोटमदगा-कुल्ही मार्ग में पड़ने वाला पुल गुरुवार को भैरवी में समा गया। जिससे लोगों के सामने अब आवागमन में परेशानी होने लगी है। जिसकी जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस के युवा नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश बताया कि पुल के एक फीट ऊपर से भैरवी नदी का पानी बह रहा है। इस पुल के माध्यम से पोटमदगा सहित दुलमी प्रखंड के दर्जनों गांव गोला सिकिदिरी व चारु पथ से जुड़कर रांची व गोला तक पहुंचते थे। परंतु पुल में पानी भर जाने के बाद यहां आवामण पूरी तरह से ठप हो गया है।


10 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है
पिछले तीन वर्षों से बरसात के दिनों में तीन माह के लिए भैरवी में पोटमदगा कुल्ही पुल समा गया था। इस दौरान पुल से पूरी तरह से आवागमण ठप रहता है। ग्रामीण अतिआवश्यक कार्य के लिए ट्यूब व नाव के सहारे लोग यहां से गुजरते थे। पिछले वर्ष पुल तैरकर पार करने के दौरान एक चरवाहे किसान की भी मौत हो गई थी। पुल के भैरवी में समा जाने के बाद पोटमदगा सहित दर्जनों गांव के लोगों को 10 किमी की अतिरिक्त दूरी तय कर गोला-सिकिदिरी मार्ग पहुचेंगे। कांग्रेस के युवा नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने प्रशासन से पुल के दोनों और ब्रीकेटिंग करने कि मांग किया।

Share This Article