पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राजीव प्रताप रुडी ने सवालिया लहजे में कहा कि साधन संसाधन के बावजूद क्यों पिछड़ा है बिहार?

Patna Desk

 

मोतिहारी के चकिया के सेमरा गाँव मे प्रेस को संबोधित करते हुये गैर राजनीतिक मंच विजन बिहार, एजेण्डा-2025 (विभा-2025) के तहत आज प्रेसवार्ता में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राजीव प्रताप रुडी ने सवालिया लहजे में कहा कि साधन संसाधन के बावजूद क्यों पिछड़ा है बिहार? रूडी ने कहा, मेरा बिहार पिछड़ा है तो मैं भी पिछड़ा हू ।

आज प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में रफ्तार में बढ़ रहा है भारत, पर क्यों पिछड़ गया बिहार ? रुडी ने कहा देश-विदेश से लगभग 3 लाख 36 हजार करोड़ रूपया भेजते है बिहारी, कहाँ होता है इसका उपयोग? बिहार मे बडे भाई और छोटे भाई का आज 35 सालो से सरकार है बडे भाई ने सरकार मे बने रहने के लिये झारखंड को बांटने का काम किया तो वही छोटे भाई की जब- जब सत्ता हिलती है, तब-तब गिनती होती है शुरु।

Share This Article