केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पटना लौट आए हैं। वही आपको बता दे वापस आने के बाद उन्होंने मीडिया से इस मुलाकात में क्या बात हुई, उसको लेकर बात की। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा हमारी मुलाकात कल गृह मंत्री से हुई है और मुलाकात हुई है तो कुछ तो बात हुई होगी। मुलाकात बात के ही लिए होती है। बात क्या हुई इसके बारे में आप लोग अटकलें लगाने के लिए स्वतंत्र हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि गृह मंत्री से मुलाकात पर मेरी और उनकी क्या बात हुई जब मुझे आवश्यकता महसूस होगी तब मैं बताऊंगा, कौन सी बात बताएंगे कौन सी नहीं बताएंगे यह मेरे ऊपर है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा जब मुझे बतानी होगी तब मैं खुद बता दूंगा। अभी हम तैयार नहीं है कि हम आप लोगों से हर कुछ शेयर कर पाएं। हालांकि जिस विश्वास के साथ वह अपनी बात कह रहे थे, उसके बाद यह कयास लगाना आसान है कि कुशवाहा चुनाव में एनडीए की रणनीति का अहम हिस्सा बनने जा रहे हैं।
इसी के साथ उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के मुलाकातों को लेकर कहा कि महागठबंधन की सरकार है तो वह अपने ही मंत्रियों से मिल रहे हैं इसका 2024 के चुनाव में कोई असर नहीं पड़ने वाला क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कोई नहीं टिक सकता।