आनंद मोहन अपने बेटे और राजद विधायक चेतन आनंद की सगाई के लिए पैरोल पर बाहर आए थे। सगाई से लेकर शादी तक उन्हें पैरोल पर बाहर रहने की अनुमति मिली थी। लेकिन इसी बीच नीतीश कुमार की सरकार में उन्हें सबसे बड़ा तोहफा दे दिया है।
सरकार ने आनंद मोहन के बेटे की सगाई के दिन ही आनंद मोहन की जेल से रिहाई का आदेश जारी कर दिया है। बिहार सरकार के विधि विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया, राज्य सरकार ने आजीवन कारावास की सजा काट रहे आनंद मोहन समेत 27 अन्य कैदियों को जेल से रिहा कर दिया है।विधि विभाग ने उन लोगों की लिस्ट जारी की है जिन्हें रिहा किया गया। इस लिस्ट में आनंद मोहन का नाम 11वें नंबर पर है बता दें कि आनंद मोहन फिलहाल पैरोल पर बाहर थे लेकिन अब वह निश्चिंत होकर अपनी बेटे की शादी खुशी-खुशी करवा सकेंगे क्योंकि अब उन्हें रिहा कर दिया गया है।