मुंगेर के मकससपुर में 3 कौवे की मौत के बाद बर्ड फ्लू की आशंका से दहशत।

Patna Desk

मुंगेर के मकससपुर में 3 कौवे की मौत के बाद बर्ड फ्लू की आशंका से दहशत, पशुपालन पदाधिकारी बोले खेत में जहरीला दाना खाने से भी कभी कभी होती है कौआ की मौत । सस्पेक्टेड पक्षी का सर्विलांस टेस्ट में पुष्टि के बाद ही माना जाएगा बर्ड फ्लू।

मुंगेर शहरी क्षेत्र के मकससपुर कुशवाहा मार्केट स्थित बजाज फाइनेंस कंपनी के पीछे स्थित खेत में अचानक कौवे मर कर खेत में गिरने लगे। 3 कौवा की अचानक मौत होने पर आस पास के लोग बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर दहशत में आ गए। लोग उस खेत की तरफ जाने से कतराने लगे और बच्चों को भी वहां जाने से रोकने लगे। स्थानीय एक व्यक्ति ने इसकी सूचना जिला पशुपालन पदाधिकारी को मोबाइल के माध्यम से दी। पशुपालन पदाधिकारी ने टीम भेज कर जांच कराने की बात कहते हुए कार्यालय में आवेदन देने की बात कही। पशुपालन विभाग के पदाधिकारी को सूचना दिए जाने के बाद भी कोई जांच में नहीं पहुंचा।

हालांकि उक्त मरे हुए कौवे वहां नहीं थे। संभवत: कोई आवारा पशु मरे हुए कौवों को अपना शिकार बना लिया होगा।बर्ड फ्लू के नोडल सह जिला सहायक पशुपालन पदाधिकारी एनके सिंह बताते हैं कि कभी कभी खेत में कीटनाशक युक्त अनाज का दाना खाने से भी कौआ की मौत होती है। जिला और प्रखंड में 5 सदस्यीय आरआरटी टीम का गठन किया गया है जो इंफारमेशन मिलने पर तुरंत जांच के लिए पहुंचती है। और सर्विलांस जांच के लिए पटना भेजती है। सस्पेक्टेड पक्षी का सर्विलांस टेस्ट में पुष्टि होने पर ही बर्ड फ्लू माना जाएगा। इसके लिए सर्विलांस टीम प्रत्येक प्रखंड में कार्यरत है। जो प्रत्येक माह सस्पेक्टेड बर्ड की जांच के लिए सैंपल पटना भेजती है।

Share This Article